उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालAryan and Aakriti Kandari Won Gold Medal

श्रीनगर गढ़वाल: सगे भाई-बहन ने स्टेट आर्म रेसलिंग में स्वर्ण पदक जीता, बधाई दीजिए

दो सगे भाई-बहनों ने स्टेट आर्म रेसलिंग में स्वर्ण पदक जीता है अब ये जून में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।

Aryan and Aakriti Kandari: Aryan and Aakriti Kandari Won Gold Medal
Image: Aryan and Aakriti Kandari Won Gold Medal (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड स्टेटआर्म रेसलिंग प्रो पंजा लीग में भाई-बहनों की जोड़ी ने अलग-अलग श्रेणी में दो गोल्ड मैडल अपने नाम किए हैं। अब वे नेशनल आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।

Aryan and Aakriti Kandari Won Gold Medal

प्रदेश के दो होनहारों भाई-बहनों नें उत्तराखंड स्टेटआर्म रेसलिंग प्रो पंजा लीग में दो गोल्ड मैडल अपने नाम किया है। इसमें 80 केजी कैटेगरी में श्रीनगर के आर्यन कंडारी ने बाजी मारी तो वहीं 65 केजी कैटेगरी में उनकी बहन आकृति कंडारी ने भी स्वर्ण पदक जीता। दोनों ने स्वर्ण पदक जीतकर चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड का खिताब अपने नाम कर लिया है। दोनों भाई बहनों की सफलता के बाद सभी क्षेत्रवासियों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

जून में राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग खेलेंगे

आर्यन कंडारी उम्र 20 वर्ष और आकृति कंडारी उम्र 16 वर्ष आगामी 6 जून से 10 जून तक नागपुर में होने वाले नेशनल आर्म रेसलिंग में प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद ये सितंबर माह से दिल्ली में आर्म रैसलिंग प्रो पंजा लीग रोहतक राउडी की टीम से खेलेंगे। इनके पिता वासुदेव कंडारी उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष है और बताते हैं कि उनके बच्चों ने इस खेल के माध्यम से अपने शहर और पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।