हल्द्वानी: सिडकुल में ड्यूटी करके घर लौट रहे युवक की बाइक के सामने अचानक सांड आ गया जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
A Young Man Died After His Bike Collided With A Bull
मिली जानकारी के मुताबिक कुंदन सिंह बिष्ट उम्र 31 वर्ष निवासी हैड़ागज्जर गोरापड़ाव, हल्द्वानी सिडकुल की कम्पनी ने जॉब करता था। रोजाना की तरह वो अपनी बाइक से आना-जाना किया करता था। बीते शुक्रवार को वह कम्पनी से घर की और लौट रहा था लेकिन जैसे ही वह बेलबाबा के पास पहुंचा अचानक एक आवारा सांग सड़क पर आ गया और कुंदन की बाइक स्पीड में सांड से भिड़ गई। जिसके बाद कुंदन सड़क पर रगड़ता हुआ काफी दूर तक गया। जिससे वह लहूलुहान हो गया और शरीर गंभीर चोटें आ गई। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में कुन्दन को डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया। लेकिन वहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
दो साल पहले हुई थी शादी
कुंदन की शादी दो साल पहले हुई थी और उसके एक छह माह का बेटा भी है। उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है और घर में माता-पिता व पत्नी रहते हैं। पत्नी भी निजी कंपनी में कार्यरत है और पिता चंदन सिंह बिष्ट डिबेर से सेवानिवृत हैं। इस हादसे के बाद से पूरा परिवार शौक में डूबा है।