पौड़ी गढ़वाल: शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री न0 1064 पर शिकायत करके रिश्वत लेने की सूचना दी। आरोप सही पाए जाने पर सतर्कता विभाग ने ट्रैप में फंसाकर अधिकारी को आज 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।
Forest Department Officer Caught Red Handed Taking Rs 1500 Bribe
करप्शन पर नकेल कसने के लिए विजलेंस लगातार राज्य के अलग-अलग जनपदों में कार्रवाई करते हुए करप्ट सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को पकड़ रही है। इसी कड़ी में विजिलेंस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विजिलेंस की टीम ने पौड़ी के चाकीसैंण सैक्सन पावौ रेन्ज के वन दरोगा को सरकारी कार्य की एवज में 15000 रू0 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने विजलेंस के टोल फ्री न0 1064 पर शिकायत दर्ज की थी।
दरोगा जी ने की 15 हजार की डिमांड
शिकायतकर्ता ने बताया कि 2 मार्च 2024 को पैठाणी के वन पंचायत पाबो में एक सभा आयोजित हुई जिसमें वन पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभाओं के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को मुर्गी पालन, बकरी पालन आदि कार्यो के लिए विभागीय अनुदान दिए जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई थी। शिकायतकर्ता द्वारा आवेदन करने के पश्चात 50 हजार रुपए खाते में प्राप्त कर लिए गए थे। वन दरोगा हंस राज पंत द्वारा शिकायतकर्ता से उक्त सम्बन्ध में फार्म आदि भरवाने तथा विभागीय अनुदान पास करवाने की एवज में रिश्वत की माँग की जा रही थी, लेकिन वह रिश्वत नहीं देना चाहता था।
विजलेंस टीम ने ट्रैप में फंसाया
शिकायतकर्ता भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाही करना चाहता था। इसलिए उसने विजलेंस को इसकी सूचना दी। सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा गोपनीय जाँच किए जाने व प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज 21 मई को चाकीसैंण सैक्सन पावौ रेन्ज पौड़ी के वन दरोगा हंस राज पंत को शिकायतकर्ता से 15,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए पैठाणी बाजार में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्त से पूछताछ जारी है।