उत्तरकाशी: स्कूल के छोटे 18 बच्चों के लिए वाहन चालक की समझदारी ने अनहोनी होने से बचा लिया। चलती स्कूल वैन में अचानक भड़की आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी वैन को जलाकर राख कर दिया।
School Van Caught Fire And Burnt in Uttarkashi
गर्मी के चलते तापमान में इतनी वृद्धि हो गई है कि गाड़ियों के इंजन भी अब जवाब देने लगे हैं। मामला मोरी (उत्तरकाशी) के नैटवाड़ का है जहाँ पर एक चलती स्कूल वे में अचानक आग लग गई। गनीमत रही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बच्चों को वैन से नीचे उतार दिया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मोरी प्रखंड के गैचवांण में स्थित स्कूल यूनिक एकेडमी की गाड़ी छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने नैटवाड़ जा रही थी। स्कूल से थोड़ी दूर पर जाने के बाद ही इंजन से धुआं उठने लगा। जैसे ही वैन के ड्राइवर ने यह देखा उसने तुरंत बिना समय गँवाए सभी 18 बच्चों को गाड़ी से नीचे उतारकर खुद भी उतर गया। सभी नीचे उतरे ठीक उसी समय वैन में तेजी से आग भड़क उठी और देखते ही देखते चंद मिनटों में ही पूरी वैन जल गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।