रुद्रप्रयाग: रविवार को मदमहेश्वर धाम के पुजारी टी गंगाधर लिंग ने राकेश्वरी मन्दिर रांसी में पंचांग पूजन किया। भगवान मदमहेश्वर, भगवती राकेश्वरी सहित तैंतीस कोटि देवी-देवताओं का आह्वान कर चल विग्रह उत्सव डोली राकेश्वरी मन्दिर से आज सुबह गौण्डार गांव के लिए रवाना हुई। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने राकेश्वरी मन्दिर की तीन परिक्रमा की, उसके बाद ग्रामीणों ने भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली पर लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की।