उत्तराखंड अल्मोड़ाGirl Dies After Consuming Poison in Almora

उत्तराखंड: पहाड़ में एक ही बिरादरी के प्रेमी-प्रेमिका ने साथ खाया जहर, युवती की मौत

प्रेम-प्रसंग के चलते परिजनों ने जब शादी से मना किया तो दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया लेकिन इसमें युवती की जान चली गई जबकि युवक को कुछ भी नहीं हुआ है।

Girl Dies After Consuming Poison: Girl Dies After Consuming Poison in Almora
Image: Girl Dies After Consuming Poison in Almora (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: एक ही बिरादरी के युगलों में आपस में ही प्यार हो गया, परिवार शादी के लिए न माने तो दोनों ने जहर घटक लिया जिसमें युवती की तो जान चली गई लेकिन युवक ज़िंदा है और परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक ने खुद जहरीला पदार्थ खाने का बहाना कर उनकी बेटी को भी उकसाया जिस कारण उसकी मौत हो गई।

Girl Dies After Consuming Poison in Almora

जनपद द्वाराहाट से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पर शादी से मना करने के कारण युवक और युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती की इसमें मृत्यु हो गई है जबकि परिजनों ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों लम्बे समय से प्रेम प्रसंग में चल रहे थे और विवाह करना चाहते थे। दोनों एक ही बिरादरी के थे जिसके चलते परिजनों ने शादी से मना कर दिया और फिर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।

गाँव के ही युवक से हुआ प्यार

दीपा देवी निवासी भेट, द्वाराहाट ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनकी 18 वर्षीय पुत्री दिव्या जो रानीखेत महाविद्यालय में पड़ती थी इनका गाँव के युवक पवन से प्रेम प्रसंग काफी लम्बे समय से चल रहा था। पवन विदेश में नौकरी करता है और ये दोनों आपस में विवाह करना चाहते थे लेकिन परिवार वालों ने समझाया कि दोनों एक ही बिरादरी के हैं तो उनके बीच भाई-बहन का रिश्ता माना जाएगा तथा यह शादी नहीं हो सकती है, लेकिन वे लोग नहीं माने और अपनी बात पर अडिग रहे।

कंप्यूटर कोर्स गई लेकिन वापस नहीं लौटी

मिली जानकारी के मुताबिक युवक मार्च में विदेश से घर लौटा है और फिर दोनों ने मिलना शुरू कर दिया था। 7 मई को रोज की तरह उनकी बेटी कंप्यूटर कोर्स के लिए बग्वालीपोखर गई लेकिन वह घर नहीं लौटी। जब उन्होंने लड़के का पता किया तो वह भी घर पर नहीं था। फिर सभी ने खोजबीन शुरू की और दूसरे दिन उन्हें गांव के एक व्यक्ति ने फोन पर दोनों के बग्वालीपोखर-अल्मोड़ा सड़क पर बेसुध पड़े होने की सूचना दी और बताया कि युवती को मौके पर छोड़कर युवक के परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए। फिर युवती को भी उसके परिजनों ने गौचर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।

युवक पर धारा 306 के तहत केस दर्ज

युवती के परिजनों ने युवक पर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री के साथ बहला-फुसलाकर उसने विवाह किया और फिर स्वयं जहरीला पदार्थ घटकने का बहाना कर बेटी को इसके लिए उकसाया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने युवक के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद युवक के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवती के शव का विसरा सुरक्षित रखा गया है इसे जांच के लिए भेजा जाएगा।