देहरादून: राज्य के तेजस्वी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड मेडल, एक रजत पदक और एक कांस्य पदक अपने नाम किया है। ये टूर्नामेंट गोवा में 10 मई से 17 मई तक आयोजित हुआ था।
Uttarakhand Won Four Medals in All India Sub Junior Badminton Ranking Tournament
प्रदेश के चार खिलाड़ियों ने गोवा में आयोजित योनेक्स सनराइज आल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया था, इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड ने कुल चार पदक जीते हैं। जिसमें अंडर-17 आयु वर्ग में पिथौरागढ़ की एंजल पुनेठा और देहरादून की आन्या बिष्ट की जोड़ी को गर्ल्स डबल्स में स्वर्ण पदक जीता और पिथौरागढ़ के निष्चल चंद और देहरादून के सूर्यांश रावत की जोड़ी ने भी ब्वाइज डबल्स में स्वर्ण पदक जीता। वहीं सूर्यांश रावत को सिंगल्स में रजत और निष्चल चंद को सिंगल्स में कांस्य पदक मिला है।
बैडमिंटन संघ ने दी बधाई
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी और उत्तराखण्ड बैडमिंटन के चीफ कोच डीके सेन, कोच लोकेश नेगी, बलजीत सिंह, दीपांक वर्मा, भूपेश बिष्ट आदि ने सभी को बधाई दी है। उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।