देहरादून: मंगलवार रात को पूजा घर पर अकेली थी, जब महिला का पति घर वापस आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। ऐसे में पति ने खिड़की से झांका तो उसकी पत्नी अंदर अचेत पड़ी हुई थी, महिला के दो छोटे बच्चे हैं।
Mother of Two Children Committed Suicide in Dehradun
पुलिस से मिली जानकारी में उन्होंने बताया कि चंद्रबनी में पूजा शर्मा उम्र 32 वर्ष महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में जान दे दी। पूजा शर्मा की शादी कृष्ण एनक्लेव चंद्रबनी निवासी धर्मेंद्र शर्मा के साथ हुई थी और वो यहाँ पर अपने पति और दो बच्चों के साथ किराये पर रहती थी। घटना के समय पूजा के दोनों बच्चे अपनी मौसी के घर गए हुए थे और पति धर्मेंद्र किसी काम से बाहर गया हुआ था। मंगलवार को पूजा घर पर अकेली थी और उसने तभी इस घटना को अंजाम दिया।
मौके से बरामद नहीं हुआ सुसाइड नोट
जब उसका पति घर आया तो देखा की दरवाजा अंदर से बंद था ऐसे में उसने खिड़की से झाँकने की कोशिश की तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद पति व अन्य परिजन दरवाजा तोड़ अंदर गए और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
पटेलनगर कोतवाली प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल की, लेकिन मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अब आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है। ऐसे में जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।