चमोली: अस्वस्थ होने के कारण मंगलवार रात को डिप्टी जेलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, उन्होंने बताया कि युवती लम्बे समय से उन्हें ब्लैकमेल करके 20 लाख की मांग कर रही है। जिसके चलते युवती ने उन्हें पानी में जहरीला पदार्थ मिलकर खिला दिया, हालांकि उपचार के बाद उनकी ताब्यात अब ठीक है।
Chamoli Jail's Deputy Jailer Accused of Raping A Woman
जनपद चमोली के पुरसाड़ी में रुद्रप्रायग और चमोली जिले की संयुक्त जेल है। यहाँ पर तैनात डिप्टी जेलर नईम अब्बास पर एक युवती ने दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगते हुए चमोली कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल राजेंद्र रावत ने बताया कि हरिद्वार जेल में कार्यरत होने के दौरान युवती निवासी बिजनौर (यूपी) की दोस्ती डिप्टी जेलर से हुई थी। फिर जब उनकी पोस्टिंग चमोली जेल में हुई तो युवती ने यहाँ पर भी आना जाना शुरू कर दिया था।
बीते मंगलवार को युवती ने कोतवाली में पहुंचकर जेलर के खिलाफ जबरदस्ती सम्बन्ध बनाने का आरोप लगाया है और कहा कि उसे जान से मरने की धमकी भी मिली है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हॉस्पिटल में भर्ती हैं डिप्टी जेलर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेल परिसर में बेहोशी की हालत में पाए जाने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की जांच में उनके शरीर में विषाक्त पदार्थ पाया गया। हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालात खतरे से बाहर है। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में पीड़िता पर आरोप लगाया कि वह उसे लंबे समय से उन्हें ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की डिमांड कर रही है।
मंगलवार रात को युवती ने ही उनको जहरीला पदार्थ पानी के साथ खिलाया, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई। जनपद चमोली एसपी सर्वेश पंवार की मानें तो पूरे मामले की जांच के बाद ही तय हो पाएगा कि आरोपी अधिकारी को जहरीला पदार्थ दिया गया था या उन्होंने खुद ही खाया था। उधर, युवती के पक्ष में विश्व हिन्दू परिषद संगठन के सदस्य थाना चमोली पहुंचे और युवती को न्याय दिलवाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: