उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Weather Forecast 15 May 2024

Uttarakhand Weather Update: अब गर्मी करेगी बेहाल, पारा पहुंचेगा 40 पार

पहाड़ों में बारिश से मिली राहत अब ज्यादा दिन नहीं टिकने वाली क्यूंकि आगामी कुछ दिनों से प्रदेश में मैदान से लेकर पहाड़ों तक तापमान में वृद्धि होने वाली है।

Uttarakhand Weather Forecast: Uttarakhand Weather Forecast 15 May 2024
Image: Uttarakhand Weather Forecast 15 May 2024 (Source: Social Media)

देहरादून: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान लोगों को फिर से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा और चटख धूप खिलने तापमान में वृद्धि हो सकती है।

Uttarakhand Weather Forecast 15 May 2024

उत्तराखंड में पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुँचाने का का काम जरूर किया है लेकिन आने वाले दिनों में पड़ने वाली भीषण गर्मी का एहसास भी करा दिया है। पहाड़ों में कुछ जगहों पर आंशिक बादल तो मंडरा रहे है लें मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में पारे में तेजी से इजाफा होने लगा है। बीते दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। लोगों को एक बार फिर भीषण गर्मी से निपटना पड़ेगा। इस दौरान सामान्य तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान बढ़ सकता है। दून में अगले तीन-चार दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की संभावना है।

तापमान की स्थिति

मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पंतनगर का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस। जबकि मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री रहा और नई टिहरी का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।