उत्तराखंड अल्मोड़ाShubham Mehra to represent India in The World Championship

दुनिया में पहाड़ का दम दिखायेंगे अल्मोड़ा के शुभम, साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग में जीत चुके हैं पदक

शुभम ने बीते वर्ष साउथ एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में देश के​ लिए जीता था अब वे विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Shubham Mehra: Shubham Mehra to represent India in The World Championship
Image: Shubham Mehra to represent India in The World Championship (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: बॉडी बिल्डर शुभम महरा का इस वर्ष मलेशिया और मालद्वीप में होनी वाली एशिया बॉडी बिल्डिंग और विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

Shubham Mehara to Represent India in The World Championship

उत्तराखंड के होनहार बेटे शुभम मेहरा ने गत वर्ष टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए मालदीव में साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में यह पदक हासिल करके पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया था। अब एक बार फिर से अल्मोड़ा के शुभम का चयन भारतीय टीम के लिए 75 किग्रा वर्ग में हुआ है उन्होंने इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन (IBBF) द्वारा केरल के कोच्चि शहर में आयोजित 24वीं बॉडी बिल्डिंग इण्डियन टीम चयन ट्रायल दिया था। हुए वे मालद्वीव में होने वाली विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप और मलेशिया में होने वाली एशियाई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रधानाचार्य हैं शुभम के पिता

शुभम मूल रुप से बागेश्वर जनपद के कौसानी के रहने वाले है तथा वर्तमान में अल्मोड़ा के पूर्वी पोखरखाली मोहल्ले में रहते हैं। उनके पिता डॉ. महेंद्र सिंह महरा हरिदत्त पेटशाली इंटर कालेज चितई में प्रधानाचार्य के पद कर कार्यरत हैं तथा उनकी माता संगीता महरा राजकीय जूनियर हाईस्कूल गिरचोला में शिक्षिका हैं। उनकी एक बहन हैं जो आईटी सेक्टर में कार्य करती हैं। शुभम की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।