देहरादून: CBSE Board 12th में रुड़की की सौम्या चौहान ने 99.4 फीसदी अंक प्राप्त कर देहरादून रीजन में प्रथम स्थान हांसिल किया है।
Saumya Chauhan Became Dehradun Region Topper Got 99.4 Percent
सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है, जिसमें रुड़की की सौम्या चौहान ने 99.4 प्रतिशत अंकों से देहरादून रीजन में टॉप किया है सौम्य रुड़की के माउंट लिट्रा जी स्कूल की छात्रा है और वे भविष्य में पत्रकार बनना चाहती है। उनकी इस उपलब्धि पर सभी परिजनों और पूरे क्षेत्र में खुशियों का माहौल है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मम्मी-पापा और टीचर्स को दिया है।
बीएसएफ में तैनात हैं पिता
आज सभी सीबीएसई छात्र-छात्रों के उनकी मेहनत का परिणाम प्राप्त हो गया है। सौम्या की कड़ी मेहनत और पढाई के प्रति उनका दृढ निश्चय उनको सफल बनाने में कामयाब रहा। रुड़की के राजेंद्र नगर निवासी सौम्या के पिता योगेश कुमार बीएसएफ में है और वे वर्तमान में त्रिपुरा में तैनात हैं। बेटी की सफलता से पूरे परिवार के लोग बहुत खुश है और उन्हें सभी लोग बधाई और सौम्य के उज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।