उत्तराखंड देहरादून10 More Summer Special Trains in Uttarakhand

Uttarakhand: गर्मी में यात्रियों के लिए राहत ! रेलवे ने तैयार की 10 Summer Special Train.. टाइमिंग देखिये

रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए ग्रीष्मकाल के लिए उत्तराखंड से दस ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है। अगर आप आने वाले दिनों में इन रूट्स पर सफर करने वाले हैं तो आप आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हो।

Summer Special Trains: 10 More Summer Special Trains in Uttarakhand
Image: 10 More Summer Special Trains in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: गढ़वाल मंडल से छह और कुमाऊं से चार और समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। रेलवे से जारी सूचना के अनुसार देहरादून से गोरखपुर, देहरादून से हावड़ा, देहरादून से मुजफ्फरपुर, काठगोदाम-मुंबई, लालकुआं-वाराणसी, रामनगर-लखनऊ के लिए ट्रैन समर स्पेशल ट्रैन चलाई जाएँगी।

10 More Summer Special Trains in Uttarakhand:

गर्मी की छुट्टियां शुरू शुरू हो गई हैं और इसके साथ ही शादी विवाह का सीजन भी चल रहा है। ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है, जिसके चलते लोगों को सफर करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। इसी क्रम में रेलवे ने उत्तराखंड से 10 और समर स्पेशल ट्रैन चलाने का निर्णय लिया है।

देहरादून से गोरखपुर:

समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04310 देहरादून से गोरखपुर का संचालन 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को होगा। जबकि, ट्रेन संख्या 04309 गोरखपुर से देहरादून का संचालन 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को होगा।

देहरादून से हावड़ा:

ट्रेन संख्या 04312 देहरादून से हावड़ा का संचालन 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को होगा जबकि ट्रेन संख्या 04311 हावड़ा से देहरादून का संचालन प्रत्येक शुक्रवार को होगा।

देहरादून से मुजफ्फरपुर:

ट्रेन संख्या 04314 देहरादून से मुजफ्फरपुर का संचालन प्रत्येक शुक्रवार को होगा और ट्रेन संख्या 04313 मुजफ्फरपुर से देहरादून का संचालन प्रत्येक शनिवार को होगा।

काठगोदाम से मुंबई:

काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन 25 अप्रैल से प्रत्येक बृहस्पतिवार को होगा। प्रत्येक बृहस्पतिवार को काठगोदाम स्टेशन से शाम 5:30 बजे चलेगी वहीं प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से सुबह 11 बजे चलेगी।

लालकुआं से वाराणसी:

ट्रेन संख्या 05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 29 अप्रैल से 24 जून, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को होगा तथा ट्रेन संख्या 05056 वाराणसी सिटी से लालकुआं 30 अप्रैल से 25 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।

रामनगर से लखनऊ:

ट्रेन संख्या 05043 रामनगर-लखनऊ जं.-रामनगर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन रामनगर से 26 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को होगा तथा लखनऊ से रामनगर ट्रेन संख्या 05044 लखनऊ जं. से 26 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को किया जाएगा।