उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालUttarakhand woman body builder Pooja Bhatt police constable

Uttarakhand: पुलिस आरक्षी पूजा भट्ट ने बॉडी-बिल्डिंग में जीता कांस्य पदक, मिस ऋषिकेश रह चुकी हैं

हरिद्वार के खानपुर थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी पूजा भट्ट ने प्रदेश का मान बढ़ाया है और गोवा में आयोजित ऑल इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के नेशनल फेडरेशन चैंपियनशिप कप में पूजा भट्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता है।

body builder pooja bhatt: Uttarakhand woman body builder Pooja Bhatt police constable
Image: Uttarakhand woman body builder Pooja Bhatt police constable (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: 22 वर्षीय कांस्टेबल पूजा भट्ट ने गोवा के वास्को में हुई 13वीं ऑल इंडिया वूमेन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। हरिद्वार पहुंचने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पूजा को सम्मानित किया।

Police Constable Pooja Bhatt Wins in All India Woman Body Building

उत्तराखंड पुलिस की महिला कांस्टेबल पूजा भट्ट ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन के जरिए राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया है। हाल ही में गोवा के वास्को में हुई 13वीं ऑल इंडिया वूमेन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य) जीता है। पूजा भट्ट ने प्रतियोगिता में मेडल जीतकर वापस लौटने के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने उन्हें सम्मानित कर बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस उपलब्धि को महिलाओं के लिए एक अद्वितीय उदाहरण बताया। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आने-जाने का हवाई टिकट देने की घोषणा भी की गई।

  • मिस ऋषिकेश रह चुकी हैं पूजा

    Female Policeman Body Builder Pooja Bhatt
    1/ 4

    कांस्टेबल पूजा भट्ट मूल रूप से जनपद पौडी गढवाल से हैं, 2022 के आरक्षी बैच में भर्ती होकर फिर ये देहरादून शिफ्ट हो गई। पूजा मिस ऋषिकेश 2022 भी रह चुकी हैं और बाडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एशोसियेशन ने हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता की विजेता भी रही।

  • एसएसपी ने कहा अगली बार गोल्ड लाना

    Female Policeman Pooja Got Third Place In Bodybuilding Championship
    2/ 4

    हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि कांस्टेबल पूजा भट्ट ने देश में उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है, जो पुलिस के लिए गौरव की बात है। एसएसपी ने पूजा को सम्मानित करते हुए कहा कि इसी तरह से वो आगे भी अच्छा प्रदर्शन करें। इसके लिए आपको हर संभव मदद मिलेगी, ताकि भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सके और इस बार ब्रॉन्ज मेडल लेकर आई है, अगली बार वो गोल्ड मेडल लेकर आएंगी।

  • श्रेयशी मुखर्जी ने स्वर्ण पदक जीता

    SHREYASHI MUKHERJEE Wins Gold
    3/ 4

    श्रेयशी मुखर्जी ने वास्को में हुई 13वीं ऑल इंडिया वूमेन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता.

  • अरुणाचल की हिलांग याजिक

    Hillang Yajik Silver In 13th Federation Cup Women’s Sports Physique Category
    4/ 4

    अरुणाचल की हिलांग याजिक ने 13वें फेडरेशन कप महिला स्पोर्ट्स फिजिक वर्ग में रजत पदक जीता