उत्तराखंड देहरादूनLoksabha Election 2024 Date in Uttarakhand

लोकसभा चुनाव 2024 की तिथियों का ऐलान, उत्तराखंड की पांच सीटों पर इस दिन होगी वोटिंग

Loksabha Elections 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 की तिथियां निर्धारित हो गयी हैं, चुनाव के प्रथम चरण में उत्तराखंड में इस दिन वोट डाले जायेंगे।

Loksabha Elections 2024 Date: Loksabha Election 2024 Date in Uttarakhand
Image: Loksabha Election 2024 Date in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: चुनाव आयोग ने सात चरणों वाले लोकसभा चुनाव 2024 की तिथियों की घोषणा कर दी है।

Loksabha Election 2024 Date in Uttarakhand

इसके बाद आज उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तिथियां भी निर्धारित हो गयी हैं। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज मीडिया को बताया कि सभी राज्यों की सभी सीटों पर 7 चरणों में ही चुनाव कराये जायेंगे, उत्तराखंड की पाँचों लोकसभा सीटों पर पहले ही चरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न की जायेगी।
उत्तराखंड में 20 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 30 मार्च 2024 तक प्रत्याशी को अपना नामांकन वापस लेने कि अनुमति होगी। 19 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड की पाँचों लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। लोकसभा चुनाव 2024 का अंतिम मतदान 1 जून 2024 को होगा, इसके बाद चुनाव परिणाम 4 जून 2024 को घोषित कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: आज से आचार संहिंता लागू होते ही बदल जाएंगे ये नियम