उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Weather Report 18 January

मैदानों में कोहरे और ठंड का प्रकोप, पहाड़ में भी बढ़ी कंपकंपी, जानिए कब खत्म होगा बारिश का इंतजार

देहरादून एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां पिछले 15 दिनों से हर दिन करीब चार फ्लाइट देरी से एयरपोर्ट पहुंच रही हैं।

Uttarakhand Weather Update: Uttarakhand Weather Report 18 January
Image: Uttarakhand Weather Report 18 January (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का इंतजार फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा, लेकिन ठंड पूरे शबाब पर है।

Uttarakhand Weather Report 18 January

मौसम विभाग की मानें तो अभी फिलहाल तीन-चार दिन बारिश के आसार नहीं हैं। मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर बढ़ गया है। कोहरे की वजह से यातायात सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। कई ट्रेनें रद्द चल रही हैं, जबकि गाड़ियों के पहिए भी धीमी रफ्तार में आगे बढ़ रहे हैं। देहरादून एयरपोर्ट पर पिछले 15 दिनों से खराब मौसम के कारण प्रतिदिन करीब चार उड़ानें देरी से एयरपोर्ट पहुंच रही हैं। दूसरे शहरों में खराब मौसम के कारण भी फ्लाइट विलंब से देहरादून एयरपोर्ट आ रही हैं। जिससे देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाले और देहरादून से जाने वाले यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए देहरादून एयरपोर्ट पर कमेटी का गठन भी किया गया है। देहरादून एयरपोर्ट पर फ्लाइट विलंब, डायवर्ट या कैंसिल होने पर यह कमेटी हवाई यात्रियों की मदद करेगी। बात करें पहाड़ी इलाकों की तो यहां धूप खिल रही है, जिससे लोगों को काफी हद तक राहत मिली है। हालांकि बारिश और अच्छी बर्फबारी न होने की वजह से लोगों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहेगा, जबकि पर्वतीय जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। अगले तीन-चार दिन भी प्रदेश भर में मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा। जनवरी के चौथे सप्ताह से मौसम के बदलने के आसार हैं।