उत्तराखंड देहरादूनLeopard attack on 4 year old kid in Dehradun

Dehradun Leopard Terror: देहरादून में 4 साल के अयांश को घर से उठा ले गया गुलदार, अब तक नहीं मिली लाश

Dehradun Leopard Terror पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है। जंगल व आसपास के इलाके में लगातार कांबिंग की जा रही है।

Dehradun Leopard Terror: Leopard attack on 4 year old kid in Dehradun
Image: Leopard attack on 4 year old kid in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में बाघ-गुलदार लोगों के लिए दहशत का सबब बने हुए हैं।

Leopard attack on 4 year old kid in Dehradun

पौड़ी से लेकर पिथौरागढ़ तक ऐसा कोई जिला नहीं, जहां जंगली जानवरों के हमले न हो रहे हों। इस बार मामला राजधानी देहरादून का है। जहां गुलदार 4 साल के बच्चे को घर के आंगन से उठाकर ले गया। बच्चे को गुलदार द्वारा उठा ले जाने की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों को कांबिंग के निर्देश दिए गए। बच्चे की तलाश की जा रही है। घटना 26 दिसंबर की है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

राजपुर क्षेत्र में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव में अरुण सिंह अपने परिवार संग रहते हैं। बीते दिन सूचना मिली की उनके 4 साल के बेटे आयांश को गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल सभी थाना प्रभारी और सीओ को बुला कर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग के लिए लगाया। पुलिस द्वारा बालक की तलाश हेतु जंगल व आसपास के इलाके में लगातार कांबिंग की जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत (Dehradun Leopard Terror) का माहौल है। लोग घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं। वहीं बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।