उत्तराखंड रुद्रप्रयागBeautification of Belani bridge in Rudraprayag like Dobra Chanti bridge

Uttarakhand news: टिहरी गढ़वाल के बाद रुद्रप्रयाग, डोबरा चांठी पुल की तरह जगमगाएगा बेलणी पुल

Belani Bridge Rudraprayag रोशनी से जगमगाने वाले पुल को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और शहर की खूबसूरती भी।

Belani Bridge Rudraprayag: Beautification of Belani bridge in Rudraprayag like Dobra Chanti bridge
Image: Beautification of Belani bridge in Rudraprayag like Dobra Chanti bridge (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: टिहरी में स्थित डोबरा-चांठी पुल यहां के पर्यटन का केंद्र बनकर उभरा है। अब ऐसा ही पुल रुद्रप्रयाग जिले में भी बनाया जा रहा है।

Beautification of Belani bridge in Rudraprayag

यहां बने बेलनी पुल को डोबरा चांठी पुल की तर्ज पर सजाया जा रहा है। इन दिनों बेलनी पुल के सौन्दर्यीकरण का काम जारी है। इसे रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। बेलनी पुल अलकनंदा नदी पर बना है। इन दिनों पुल की मरम्मत की जा रही है, बाद में इस पर लाइट्स लगाई जाएंगी। सौन्दर्यीकरण का कार्य पूरा होने के बाद यह पुल देश-विदेश के श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा। जिससे शहर अलग ही स्वरूप में नजर आएगा। अलकनंदा नदी के ऊपर बना बेलनी पुल 60 के दशक में बना था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

जिससे केदारघाटी, तल्लानागपुर के साथ ही कार्तिक स्वामी मंदिर एक साथ जुड़ सके। कई दशक बीत जाने के बाद वर्तमान में यह पुल जर्जर हालत में है। इस पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। अब प्रशासन की पहल पर इस पुल की मरम्मत की जा रही है, साथ ही इसे सजाया जा रहा है। यहां वाटर प्रूफ रोड बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। इसके बाद पुल को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया जाएगा। ये पुल रोशनी से जगमगाने लगेगा तो शहर की सुंदरता पर भी चार चांद लगेंगे। इस तरह आने वाले वक्त में रुद्रप्रयाग शहर पर्यटन का केंद्र बनेगा, यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। वाटर प्रूफ सड़क तैयार होने से लोगों को गंदे पानी की समस्या से निजात मिल जायेगी। रोशनी से जगमगाने वाले Belani Bridge Rudraprayag को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहां पहुंचेंगे। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।