उत्तराखंड देहरादूनDhami cabinet meeting in Dehradun on 22 December

Dhami Cabinet Meeting: धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक कल, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

Dhami Cabinet Meeting राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक का समय 22 दिसंबर मुकर्रर किया गया है। सचिवालय स्थित वीर चंद सिंह गड़वाली सभागार में 11.30 बजे सीएम धामी की अध्यक्षता में बैठक होगी।

Dhami Cabinet Meeting 22 December: Dhami cabinet meeting in Dehradun on 22 December
Image: Dhami cabinet meeting in Dehradun on 22 December (Source: Social Media)

देहरादून: राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक का समय 22 दिसंबर मुकर्रर किया गया है।

Dhami cabinet meeting on 22 December

सचिवालय स्थित वीर चंद सिंह गड़वाली सभागार में 11.30 बजे सीएम धामी की अध्यक्षता में बैठक होगी। जाहिर है कि इस बैठक पर सभी की नजरें होंगी। इस बैठक में किन किन फैसलों पर मुहर लग सकती है, आईए जान लेते हैं। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का नियमितीकरण का मुद्दा कई दिनों से चर्चा में है। ऐसे में इस पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा डॉक्टरों के बॉन्ड की समस्त जिम्मेदारी पर भी फैसला हो सकता है। इस मीटिंग में पीपीपी मोड पर चल रहे अस्पतालों के भुगतान के प्रस्ताव आ सकते हैं। स्वरोजगार से जुड़े कुछ बिंदुओं पर भी फैसला हो सकता है। कुल मिलाकर स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और स्वरोजगार पर चर्चा संभव है। इसके अलावा राज्य हित में कुछ और भी बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।