उत्तराखंड देहरादूनNarendra singh negi appeal about Mool niwas swabhiman rally

Uttarakhand news: उत्तराखंडियों से गढ़रत्न नेगी दा की अपील, 24 दिसंबर को मूल निवास स्वाभिमान रैली में जरूर आएं

Uttarakhand Mool niwas swabhiman rally जिस समाज के लिए अपने ही राज्य में पहचान का संकट खड़ा हो जाए, उस समाज का भविष्य कभी भी सुरक्षित नहीं रह सकता।

Mool niwas swabhiman rally: Narendra singh negi appeal about Mool niwas swabhiman rally
Image: Narendra singh negi appeal about Mool niwas swabhiman rally (Source: Social Media)

देहरादून: प्रसिद्ध लोकगायक गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंडवासियों से 'मूल निवास स्वाभिमान महारैली' में हिस्सा लेने की अपील की है।

Uttarakhand Mool niwas swabhiman rall

लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी पहले भी कई ऐसे गीत गा चुके हैं, जिन्होंने सरकार की कुर्सी तक हिला दी थी। अब उन्होंने भू कानून और मूल निवासियों के हक हकूकों को लेकर आवाज उठाई है। उनके इस आंदोलन से जुड़ने से इसे और मजबूती मिलेगी। बता दें कि प्रदेश में मजबूत भू कानून और मूल निवासियों के हकों को लेकर आगामी 24 दिसंबर को देहरादून में एक महारैली होने जा रही है। अपने गीतों से सत्ता परिवर्तन तक की ताकत रखने वाले नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड के रहवासियों से 'मूल निवास स्वाभिमान महारैली' में शामिल होने का आह्वान किया है। नेगी दा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो जारी किया है। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

वीडियो के जरिए उन्होंने प्रदेश के सभी युवाओं, बेरोजगारों और मूल निवासियों से आगामी 24 दिसंबर होने जा रही महारैली का हिस्सा बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस समाज के लिए अपने ही राज्य में पहचान का संकट खड़ा हो जाए, उस समाज का भविष्य कभी भी सुरक्षित नहीं रह सकता है। महारैली में उत्तराखंड के हर हिस्से के मूल निवासी की भागीदारी जरूरी है। बता दें कि उत्तराखंड में सशक्त भू कानून की मांग लंबे समय से चली आ रही है। बाहर के लोग यहां औने-पौने दाम में जमीनें खरीद रहे हैं, जिससे भू-माफिया को पनपने का मौका मिल रहा है। युवा अब इसके खिलाफ uttarakhand Mool niwas swabhiman rally के जरिए लामबंद होने लगे हैं। यहां मूल निवास 1950 और सशक्त भू कानून लागू करने की मांग की जा रही है।