उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Investors Summit trended on Twitter

Uttarakhand Investors Summit: सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की धूम, ट्विटर पर लगातार 12 घंटे ट्रेंड करता रहा

Uttarakhand Investors Summit ट्विटर पर लगातार 12 घंटों तक ट्रेंड करता रहा ModiInUKInvestorSummit और DestinationUttarakhand

Uttarakhand Investors Summit: Uttarakhand Investors Summit trended on Twitter
Image: Uttarakhand Investors Summit trended on Twitter (Source: Social Media)

देहरादून: FRI देहरादून में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की धूम वैश्विक व्यापारिक गलियारों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी छायी रही।

Uttarakhand Investors Summit trended on Twitter

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड पहुंचते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ModiInUKInvestorSummit नंम्बर 1 पर ट्रेंड करने लगा। इसके साथ ही DestinationUttarakhand भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल रहा। खास बात यह है कि इन हैशटैग की ट्रेंडिंग 12 घंटों तक लगातार बनी रही। उत्तराखण्ड के साथ ही देश की बड़ी हस्तियों व उद्योग समूहों से जुड़े प्रतिनिधियों ने इस ट्रेंड को अपना समर्थन दिया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मस पर इस इन्वेस्टर्स समिट के पक्ष में सभी ने अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए ट्रेंड को अपना समर्थन दिया। देहरादून में आयोजित इस निवेशक सम्मेलन में देश के साथ विदेशी उद्योग समूहों के प्रतिष्ठित व्यवसायियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। उत्तराखण्ड में इतने बड़े स्तर पर पहली बार सीएम धामी के नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है जो और भी खास तब बन गया जब समिट के पहले दिन ही ₹44 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू की ग्राउंडिंग हो गई। निवेश के माध्यम से उत्तराखण्ड के विकास को जो नई गति मिलने की उम्मीद है उसमें Uttarakhand Investors Summit पहले दिन खरा उतरा है।