उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Dhami cabinet meeting decision 4th December

अभी अभी: धामी कैबिनेट मीटिंग में लिए गए 11 बड़े फैसले, 2 मिनट में पढ़ लीजिए

सचिवालय में हुई इस बैठक में धामी कैबिनेट ने कई बड़े फैसले लिए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैबिनेट में कौन से अहम फैसले लिए गए हैं

Dhami cabinet meeting 4 December: Uttarakhand Dhami cabinet meeting decision 4th December
Image: Uttarakhand Dhami cabinet meeting decision 4th December (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में धामी कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। सचिवालय में हुई इस बैठक में धामी कैबिनेट ने कई बड़े फैसले लिए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैबिनेट में कौन से अहम फैसले लिए गए हैं

Dhami cabinet meeting decision 4th December

1- कैबिनेट ने न्यायायिक सेवा नियमावली में संशोधन को हरी झंडी दे दी है।
2- राज्य में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजनाओं के तहत सड़क से छूटे हुए गांव को जोड़ने की योजना को भी मंजूरी मिली है।
3- इसके साथ ही अब राज्य में अब वर्चुअल रजिस्ट्री होगी। इसे कैबिनेट ने स्वीकार कर लिया है।
4- कैबिनेट ने चिकित्सा सेवा विभाग के तहत हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए पदों को मंजूरी दे दी है। वहीं पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज के लिए भी पदों को मंजूरी दी गई है।
5- राजकीय हाई स्कूल और इंटर कॉलेज में छुट्टी या पद रिक्त पद होने पर प्रतिवेदन पर शिक्षकों को रखने को मंजूरी दी गई है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

6- नई हेलीपैड नीति तो नंदा देवी योजना पर भी फैसला
7- धामी कैबिनेट ने प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हेलीपैड बनाने को लेकर नई नियमावली को मंजूरी दी है।
8- निजि भूमि को लीज पर लेने या भू स्वामी को 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान भी किया गया है।
9- कैबिेनेट ने नंदा देवी कन्या योजना के तहत जो बालिकाएं छूट गईं थीं उनको योजना का लाभ देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से राज्य की 35088 बालिकाओं को लाभ मिलेगा।
10- धामी कैबिनेट ने ड्राइविंग लाइसेंस के ट्रायल के लिए अब चार्ज बैंक में जमा करने के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया है।
11- वहीं धामी कैबिनेट ने बैठक से पहले सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद पीएम मोदी को सफल नेतृत्व के लिए बधाई देने का फैसला भी लिया।