उत्तराखंड देहरादूनDehradun route divert traffic plan for 1 December to 9 December

देहरादून जाने वालों के लिए जरूरी खबर, 5 दिन डायवर्ट रहेंगे रूट, पढ़ लीजिए ट्रैफिक प्लान

Dehradun traffic plan ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। आगे जानिए रूट डायवर्जन प्लान

Dehradun traffic plan: Dehradun route divert traffic plan for 1 December to 9 December
Image: Dehradun route divert traffic plan for 1 December to 9 December (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादूनवासी ध्यान दें। 9 दिसंबर को आईएमए में पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी।

Dehradun route divert traffic plan

इसे देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन परेड से पहले रिहर्सल के दिनों में भी जारी रहेगा। एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने लोगों से इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। चलिए पहले डायवर्जन प्लान के बारे में जान लेते हैं। 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा और आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा। बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मीठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा। सेलाकुई/भाऊवाला से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा। प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक/मीठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मंडी से शहर की ओर भेजा किया जाएगा। इसी तरह देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

मुख्य परेड और रिहर्सल के समय आईएमए की ओर मार्ग जीरो जोन रहेगा। इस तरफ कोई भी वाहन नहीं आएगा। विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने ड्यूटी लगा दी है। पासिंग आउट परेड के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पीओपी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। ग्रेजुएशन सेरेमनी में आर्मी कैडेट कॉलेज विंग के कैडेटों को जेएनयू की डिग्री दी जाएगी। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अगले पांच दिन ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें।
इन तिथियों में रहेगा डायवर्जन
1 दिसंबर : शाम चार बजे से रात आठ बजे तक
- 2 दिसंबर : सुबह छह बजे से साढ़े 11 बजे तक।
5 दिसंबर : सुबह छह बजे से साढ़े 11 बजे तक
7 दिसंबर : सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक
8 दिसंबर : दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक
9 दिसंबर : सुबह पांच बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक।