देहरादून: देहरादून उत्तराखंड शासन ने 25 पीसीएस अफसर के तबादले किए है। कई दिनों से प्रस्तावित तबादले पर आखिरकार मोहर लग गई है।
IAS PCS Transfer in Uttarakhand
IAS मनुज गोयल को अपर सचिव ग्राम में विकास बनाया गया है। इसके अलावा IAS संदीप तिवारी को एचडी केएमवीएन मनाया गया। IAS वरुण चौधरी को नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार बनाया गया अभिनव शाह को सीडीओ चमोली बनाया गया। नंदन कुमार को सीडीओ पिथौरागढ़ बनाया गया। चमोली, हरिद्वार, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी जिलों को नए डिप्टी कलेक्टर मिले हैं। आगे देखिए पूरी लिस्ट