हल्द्वानी: अगर आप हल्द्वानी में रह रहे हैं तो जरा ध्यान दीजिए।
Tenant Verification Mandatory in Haldwani
हल्द्वानी में पुलिस ने 8 मकान मालिकों से 80 हजार रुपये जुर्माना वसूली है। इसकी वजह ये है कि मकान मालिकों ने किराएदारों का वैरिफिकेशन नहीं करवाया था। हल्द्वानी में हाल ही में काठगोदाम थाना पुलिस ने सत्यापन अभियान के तहत आठ मकान मालिकों का चालान कर दिया। इन सभी से 80,000 की धनराशि वसूल की गई। पुलिस का कहना है कि इस तरह का अभियान हल्द्वानी में लगातार जारी रहेगा। सत्यापन अभियान में लापरवाही बरतने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। जिनका चालान काटा गया, उन मकान मालिकों के द्वारा अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं करवाया गया था। ऐसे में इन मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। काठगोदाम थाना अध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। किराएदारों का वैरिफिकेशन न करवाने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।