उत्तराखंड हरिद्वारBrother-in-law murdered sister-in-law in Haridwar

उत्तराखंड: अवैध संबंधों में रोड़ा बन रही थी भाभी, हैवान देवर ने जान से मार डाला

आरोपी रामकरण के एक महिला के साथ अवैध संबंध थे, लेकिन भाभी ममता सैनी इसका विरोध कर रही थी। आगे पढ़िए पूरी खबर

Haridwar Mamta Saini Murder: Brother-in-law murdered sister-in-law in Haridwar
Image: Brother-in-law murdered sister-in-law in Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: उत्तराखंड का हरिद्वार जिला...20 अक्टूबर को यहां एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। शिवनगर रानीगली में ममता सैनी नाम की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

Brother-in-law murdered sister-in-law in Haridwar

पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था। पहले लगा कि मामला लूटपाट से जुड़ा है, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो ममता के देवर रामकरण पर पुलिस को शक होने लगा। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की। इस दौरान रामकरण ने जो खुलासा किया, उसने पुलिस के होश उड़ा दिए। रामकरण ने बताया कि वो अविवाहित है। रामकरण के एक महिला के साथ अवैध संबंध हैं, लेकिन भाभी ममता सैनी इसका विरोध कर रही थी। प्रेमिका के साथ रिश्तों को बनाए रखने के लिए रामकरण ने भाभी की गला घोंटकर हत्या कर दी। रविवार को मायापुर चौकी कैंपस में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हत्याकांड का खुलासा किया।

ये भी पढ़ें:

एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान इलेक्ट्रीशियन रामकरण की भूमिका संदिग्ध पाई गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि भाभी ममता सैनी अवैध संबंधों को लेकर आए दिन उससे विवाद करती थी। लिहाजा उसने भाभी से छुटकारा पाने की ठान ली थी। घटना के दिन भी उसका रुपये के लेनदेन को लेकर भाभी से विवाद हुआ, जिसके बाद उसने चुन्नी से गला दबाकर भाभी की हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी घर में कुंडा लगाकर वहां से फरार हो गया। मृतक के बेटे अभय सैनी ने इस संबंध में केस दर्ज कराया था। पुलिस को शुरुआत से ही घटना में किसी परिचित के शामिल होने का शक था। लिहाजा उसी बिंदु पर जांच आगे बढ़ाई गई। फिलहाल आरोपी रामकरण पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।