उत्तराखंड देहरादूनboy made reel by placing bed on the road In Dehradun

देहरादून में बीच सड़क पर चारपाई लगाकर रील बना रहा था लड़का, पुलिस ने बना दी रेल

साफ तौर पर उसने यातायात को अवरुद्ध तो किया ही, साथ ही अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहा था।

Dehradun Road Bunk Reel: boy made reel by placing bed on the road In Dehradun
Image: boy made reel by placing bed on the road In Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर रील बना रहा है।

boy made reel by placing bed on the road In Dehradun

उसने सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाया। साफ तौर पर उसने यातायात को अवरुद्ध तो किया ही, साथ ही अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहा था। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो इसका संज्ञान लेते हुए थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 283/341 लगाकर अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 08/10/23 को दोनों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त का नाम और पता
1- गौरव कश्यप पुत्र विश्वास कश्यप निवासी सेवला कला थाना पटेल नगर देहरादून
2- अब्दुल शमी पुत्र आसिफ हुसैन निवासी तेल पर चौक मेहुवाला थाना पटेल नगर देहरादून।