उत्तराखंड पिथौरागढ़PM Modi will visit Pithoragarh

पिथौरागढ़ से सटी चीन सीमा जाएंगे पीएम मोदी, जानिए उनका पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले साल 2017 में एक चुनावी सभा के लिए पिथौरागढ़ पहुंचे थे। आगे पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand PM Modi: PM Modi will visit Pithoragarh
Image: PM Modi will visit Pithoragarh (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर पिथौरागढ़ के दौरे पर आएंगे। 11 अक्टूबर को वो चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर पहुंचेंगे।

PM Modi will visit Pithoragarh

प्रधानमंत्री चीन सीमा से सनातन व सुरक्षा का संदेश देंगे। सामरिक रूप से भी भारत-चीन के मध्य अक्टूबर का महीना बेहद खास है। दरअसल 1962 में अक्टूबर में ही चीन ने युद्ध की शुरुआत की थी, लेकिन तमाम कोशिश के बाद भी वह उत्तराखंड से लगती सीमा पर चढ़ाई करने की हिम्मत नहीं जुटा सका था। कोविड के बाद से ही चीन अधिकृत तिब्बत तक होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा भी स्थगित है। ऐसे में प्रधानमंत्री एक साथ धारचूला में धर्म ध्वजा के साथ ही सुरक्षा को पुख्ता करने वाली अजेय पताका भी फहराएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले साल 2017 में एक चुनावी सभा के लिए पिथौरागढ़ पहुंचे थे। इस बार वो यहां आकर देशवासियों को संदेश देंगे कि हम किसी भी मायने में चीन से कम नहीं हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री आदि कैलाश के दर्शन के साथ ही ओल्ड लिपुलेख में साइट सीन स्थल का उद्घाटन कर सनातन और देश की सुरक्षा संदेश देंगे। इस साइट सीन स्थल पर पहुंचकर यात्री सीधे कैलाश मानसरोवर के दर्शन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर शासन और प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुटा है।