उत्तराखंड देहरादूनHindu organization protest after a court marriage in Dehradun

देहरादून में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी प्रेमिका, वकील की आई शामत, हिंदू संगठनों में उबाल

हिन्दू लड़की को हुआ मुस्लिम लड़के से प्यार तो पहुंचे कोर्ट मैरिज करने, वकील के पीछे पड़ गए लोग, पढ़िए पूरी खबर

Dehradun Court Marriage: Hindu organization protest after a court marriage in Dehradun
Image: Hindu organization protest after a court marriage in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून बार एसोसिएशन में हंगामा मच गया। यहां दो प्रेमी शादी करने पहुंचे, लेकिन परेशानी में वकील आ गए। जिस वकील ने उन दोनों की शादी कराई, उस वकील पर अन्य वकीलों ने निशाना साध दिया।

protest after a court marriage in Dehradun

अन्य वकीलों ने केस लेने वाले अधिवक्ता पर आपत्ति जताई है। दरअसल यह मामला इंटर रिलीजन मैरिज से जुड़ा हुआ है। यहां की एक हिंदू लड़की ने वर्ग विशेष के युवक से प्रेम कर लिया। इस प्रकरण को लेकर कुछ समय पहले हिंदू संगठनों ने सभावाला चौकी में जमकर हंगामा करने के साथ ही जाम भी लगाया था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

जब मामला कुछ ठंडा पड़ा तो प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज के लिए पछवादून बार एसोसिएशन से जुड़े एक अधिवक्ता के पास आया और वकील ने उनकी शादी कराने का जिम्मा ले लिया। उन्होंने कोर्ट मैरिज के लिए संबंधित कागजातों पर साइन किए। वहीं जब इसकी भनक अधिवक्ताओं व हिंदू संगठनों को लगी तो अधिवक्ताओं ने केस लेने वाले अधिवक्ता को ऐसे केस न लेने के लिए समझाया। इस दौरान केस लेने वाले अधिवक्ता के साथ अन्य अधिवक्ताओं की नोक झोंक भी हुई। तीखी बहस के बीच हिंदू संगठनों ने तहसील आकर हंगामा भी किया। सूचना मिलने पर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था बनाई। अधिवक्ताओं के बीच यह तय हुआ है कि आइंदा वे ऐसे केस नहीं लेंगे।