देहरादून: मानसून की विदाई से पहले उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में मौसम बिगड़ा हुआ है।
Strong lightning in Dehradun
देहरादून में भी बारिश के दौर हो रहे हैं, यहां लगातार जारी बारिश के बीच शुक्रवार को कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को डरा दिया। शुक्रवार तड़के यहां गरज-चमक के साथ कड़ाके की बिजली से हर किसी की नींद टूट गई। बिजली कड़कने की आवाज सुनकर शहर के लोग डर गए। ये आवाज इतनी तेज थी कि शहर के कई मकान कांप गए, इतना ही नहीं कुछ सेकेंड के लिए दिन जैसा उजाला हो गया। जिससे लोग घबरा गए। हर किसी के मन में यही सवाल था कि बिजली की तेज गड़गड़ाहट की ये घटना आखिर हुई कैसे, इस सवाल का जवाब मौसम विभाग ने दिया। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून की विदाई के समय वातावरण में अस्थिरता आ जाती है। वायुमंडल में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं। इस कारण ऐसी स्थितियां बनती हैं और अतितीव्र गर्जना के साथ बिजली कड़कती है। मानसून के अंतिम दिनों में ऊंचाई पर उत्तर-पश्चिम हवाओं का दबाव बढ़ जाता है, इस वजह से भी बिजली अपेक्षाकृत अधिक आवाज के साथ चमकती है। बात करें मौसम की तो आज भी देहरादून समेत नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर समेत अन्य जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।