उत्तराखंड देहरादूनSchool holiday in Uttarakhand two districts on 18th September

उत्तराखंड: दो जिलों के इन क्षेत्रों में 18 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल, जानिए वजह

देहरादून के कालसी व चकराता और उत्तरकाशी के पुरोला और मोरी क्षेत्र के स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

Uttarakhand 2 districts School holiday: School holiday in Uttarakhand two districts on 18th September
Image: School holiday in Uttarakhand two districts on 18th September (Source: Social Media)

देहरादून: अभिभावकों के लिए एक जरूरी खबर है। 18 सितंबर को देहरादून और उत्तरकाशी के कई क्षेत्रों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।

School holiday in 2 districts on 18th September

इस दिन देहरादून के विकासखण्ड कालसी व चकराता और उत्तरकाशी के विकासखण्ड पुरोला और मोरी क्षेत्र के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश रहेगा। दरअसल हनोल स्थित महासू मंदिर एवं दसऊ स्थित चालदा महाराज मंदिर परिसर में जागरा (देवनायणी) राजकीय मेला पर्व को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं। 18 सितंबर को हनोल मंदिर और 19 सितंबर को चलदा महाराज दसऊ में जांगड़ा देवनायणी राजकीय मेला पर्व का आयोजन किया जाना है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इसे ध्यान में रख मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून के द्वारा विकासखण्ड कालसी व चकराता और मुख्य शिक्षा अधिकारी, उत्तरकाशी ने विकासखण्ड पुरोला और मोरी क्षेत्र के अंतर्गत स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि महासू देवता के मंदिरों में जागड़ा पर्व में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश और अन्य पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी तादाद में लोग पहुंचते हैं। पर्व के लिए मंदिरों में विशेष तैयारी की गई है। इस साल यह पर्व 18-19 सितंबर को मनाया जाएगा। जिसमें हजारों लोग महासू देवता के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेंगे।