हरिद्वार: उत्तराखंड का हरिद्वार जिला...यहां बहन ने लव मैरिज कर ली तो नाराज भाई गंदी हरकत पर उतर आया।
Boy shared Photo video of girl with fake ID in Haridwar
बहन और जीजा से नाराज भाई ने जीजा की बहन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और अश्लील वीडियो पोस्ट कर उसे बदनाम करने लगा। मामला अब पुलिस के पास है। आरोपी युवक के खिलाफ बहन और जीजा ने केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना सिविल लाइंस के मोहनपुरा इलाके की है। यहां रहने वाली एक युवती ने कुछ महीने पहले लव मैरिज कर ली थी। युवती के इस कदम से उसका भाई बेहद नाराज था। वो बहन और उसके परिवार वालों से बदला लेने का मौका ढूंढ रहा था। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
आरोप है कि युवक ने जीजा की बहन के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बना ली और उसका फोटो भी लगा दिया। जीजा की बहन को बदनाम करने के लिए वह अब इस आईडी पर अश्लील फोटो और वीडियो डाल रहा है। पीड़ित परिवार ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने बहन और जीजा के फोन पर कॉल कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोपी बहन और उसके परिवार वालों के साथ गाली-गलौज भी करता है। कोई चारा न देख अब पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद मांगी है। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है। दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।