उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालLeopard cubs seen in Srinagar Garhwal

श्रीनगर गढ़वाल के लोग सावधान, बुगाणी रोड पर दिखे गुलदार के तीन शावक

श्रीनगर गढ़वाल से एक बड़ी खबर है। श्रीनगर के बुगाणी रोड पर गुलदार के तीन शावक चहलकदमी करते दिखाई दिए हैं

Srinagar Garhwal Leopard Cub: Leopard cubs seen in Srinagar Garhwal
Image: Leopard cubs seen in Srinagar Garhwal (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड में इस वक्त चारों तरफ गुलदारों की दहशत देखने को मिल रही है। कहीं गुलदार की वजह से स्कूल बंद हो रहे हैं, तो कहीं मासूम बच्चों को गुलदार निवाला बना रहा है।

Leopard cubs seen in Srinagar Garhwal

इस बीच श्रीनगर गढ़वाल से एक बड़ी खबर है। श्रीनगर के बुगाणी रोड पर गुलदार के तीन शावक चहलकदमी करते दिखाई दिए हैं। गुलदार के शावकों को कार से घर लौट रहे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब वीडियो वायरल हो रहा है और लोग दहशत में हैं। इसके अलावा खोला गांव के पास गुलदार के शावक दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। दरअसल मादा गुलदार बच्चों के साथ काफी आक्रामक हो जाती है। शावकों के साथ रह रही मादा गुलदार अपने आसपास के इलाके में इंसानी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करती हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। स्थानीय लोग लंबे समय से लगातार गुलदार देखे जाने की बात कह रहे हैं। लोगों ने गुलदार के शावक देखे जाने के बाद क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाने की मांग की है, जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो।