उत्तराखंड रुद्रप्रयागUttarakhand Weather Update 28 August

आज उत्तराखंड के 5 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, जानिए अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

28 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।

Uttarakhand Weather Update 28 August: Uttarakhand Weather Update 28 August
Image: Uttarakhand Weather Update 28 August (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलाव की ओर है। आज प्रदेश के पांच जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा।

Uttarakhand Weather Update 28 August

आज यानी 28 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 1 सितंबर तक के मौसम की बात करें तो अगले चार दिनों तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मानसून की शुरुआत के बाद बीते दो महीनों में ऐसा पहली बार हो रहा है, जबकि चार दिनों के लिए किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 29 अगस्त के बाद बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। मौसम खुलने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस हफ्ते बहुत भारी बारिश की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड में बारिश के पैटर्न में बदलाव भी देखने को मिला है, जिससे हर मानसून में प्रदेश में भारी तबाही मच रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दुनिया में ग्लोबल वॉर्मिंग जैसे-जैसे बढ़ेगी, मौसम के पैटर्न में बदलाव आएगा। इसके चलते बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है। ग्लोबल वॉर्मिंग के कई दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं। उधर, गंगोत्री हाईवे पर बिशनपुर सैंज के पास खुले मौसम में पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर वाहनों के लिए खतरा बने हुए हैं। रविवार को बिशनपुर में बोल्डर गिरने के कारण करीब आधे घंटे आवाजाही बंद रही। यमुनोत्री हाईवे पर मौसम खुलने के बाद भी जंगलचट्टी, फूलचट्टी सहित असनोल गाड़ के पास एनएच विभाग ने हाईवे से मलबा नहीं हटाया, जिससे आवाजाही में खतरा बना हुआ है। सड़क पर मलबा और कीचड़ होने की वजह से वाहन चालक परेशान हैं, लेकिन विभाग समस्या के समाधान की ओर ध्यान नहीं दे रहा।