उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand dhami cabinet meeting decision 24 august

अभी अभी: धामी कैबिनेट में लिए गए बड़े फैसले, 2 मिनट में आप भी पढ़ लीजिए

देहरादून में धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस मीटिंग में बड़े फैसले लिए गए हैं। 2 मिनट में आप भी पढ़ लीजिए।

Dhami Cabinet Meeting Decision: uttarakhand dhami cabinet meeting decision 24 august
Image: uttarakhand dhami cabinet meeting decision 24 august (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस मीटिंग में बड़े फैसले लिए गए हैं। 2 मिनट में आप भी पढ़ लीजिए।

uttarakhand dhami cabinet meeting decision 24 august

नगरपालिका और शहरी विकास में हुई चर्चा, नरेंद्र नगर की सीमा का किया गया विस्तार, तीन गांव को नगर पालिका में जोड़ा गया है, 150 व्यक्ति से ज्यादा है जनसंख्या घनत्व
चमोली के घाट ब्लॉक को अब नगर पंचायत बनाया गया है, घाट के महत्व को देखते हुए लिया गया है ये फैसला
कीर्तिनगर का भी सीमा विस्तार किया गया है, 32 परिवार को शहरी क्षेत्र में जोड़ा गया है, पूर्व में ये रह गए थे
मुनस्यारी बनाया गया नगर पंचायत, नगर पालिका रुद्रप्रयाग का भी किया गया विस्तार, जोड़े गए कुछ गांव
भीमताल में भी लगातार पर्यटन बढ़ रहा है इसलिए इसे उच्चीकृत करके नगर पालिका बनाने का लिया फैसला अब होगी नगर पालिका
वन विभाग के 2 प्रस्ताव आया सामने, सहायक संख्या अधिकारी के पद किए गए खत्म

ये भी पढ़ें:

मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण नियमवाली 2023 को मिली मंजूरी, इसमें सहायता निधि में धनराशि बहुत तेजी से दी जाएगी
साधारण रूप से घायल पर 15 हजार, गंभीर रूप से 1 लाख मिलेगी, जंगली जानवर से संघर्ष में मृत्य होने पर 6 लाख मिलेगी
शिक्षा विभाग में हुई चर्चा, मुख्यमंत्री उच्च शोध प्रोत्साहन योजना, ये एक चैलेंज फंड के रूप में काम करेगी
15 लाख तक के प्रोजेक्ट लिए जायेंगे कुछ विशेष में 18 लाख भी लिए जा सकते हैं
इसमें फेकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट भी कार्य करेंगे।

ये भी पढ़ें:

देवभूमि उद्यमिता योजना प्रदेश सरकार लेकर आ रही है
इस योजना में एवरनेस कैंप लगाए जायेंगे
इसमें अलग अलग जिलों में शोध कार्य करवाए जायेंगे
इसमें एक्सपर्ट स्टूडेंट को ट्रेंड करेंगे
एक साल में तीन हजार को ट्रेनिंग मिलेगी
चिकित्सा शिक्षा के तहत मेडिकल कॉलेज में भी आभार साल नर्स की भर्ती निकाली जाएगी
खेल और युवा कल्याण, 2021 में खेल नीति लागू की गई थी, 2024 में राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं
जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें अब नियुक्ति दी जाएगी कुल 600 से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा
2014 से लेकर अभी तक जिन खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें भी मौका मिलेगा
उसमें 15 से 16 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा
पुलिस विभाग में 2 पद डिप्टी एसपी के होंगे
खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग में मिलेगा मौका
खेल विभाग में अभी तक अप की नियमावली को लागू किया गया था लेकिन अब प्रदेश में जल्दी खुद की नियमावली लेकर आई जाएगी
अब जो भी स्टूडेंट प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जाएंगे उन्हें 50 प्रतिशत की छूट प्रदेश की परिवहन की बसों में मिलेगा
अब जो भी स्टूडेंट प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जाएंगे उन्हें 50 प्रतिशत की छूट प्रदेश की परिवहन की बसों में मिलेगा।