उत्तराखंड देहरादून22 aug holiday in haridwar dehradun

ब्रेकिंग: कल उत्तराखंड के 2 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, मूसलाधार बारिश का अलर्ट

एक तरफ भारी बारिश को देखते हुए देहरादून में कल अवकाश घोषित कर दिया गया है। दूसरी तरफ हरिद्वार में भी अब स्कूल बंद रहेंगे।

uttarakhand weather update: 22 aug holiday in haridwar dehradun
Image: 22 aug holiday in haridwar dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून के बाद हरिद्वार से एक बड़ी खबर है। एक तरफ भारी बारिश को देखते हुए देहरादून में कल अवकाश घोषित कर दिया गया है।

22 aug holiday in haridwar dehradun

दूसरी तरफ हरिद्वार में भी अब स्कूल दो दिन बंद रहेंगे। दोनों जिलों के जिलाधिकारियों ने आदेश जारी किया है। इसमें लिखा गया है कि निदेशक, भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के ईमेल/फैक्स संदेश द्वारा जानकारी दी गयी है कि दिनांक 21 अगस्त, 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान में दिनांक 22 अगस्त को उत्तराखण्ड राज्य के मैदानी क्षेत्रों विशेषकर देहरादूनर व हरिद्वार जनपदों के कुछ भागों में भारी से भारी बारिश होगी। कुछ स्थानों में बाढ़ और भारी बारिश के दृष्टिगत रेड अलर्ट जारी किया गया । जिलाधिकारी ने बताया कि इसी के दृष्टिगत छोटे-छोटे बच्चों व छात्र-छात्राओं की जीवन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों व आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 22 अगस्त को अवकाश घोषित किया जाता है।