उत्तराखंड देहरादूनModern Madrasa in Uttarakhand Waqf Board Decision

अब उत्तराखंड में आपको दिखेंगे मॉर्डन मदरसे, वक्फ बोर्ड की बैठक में हुआ बड़ा ऐलान

Modern Madrasa in Uttarakhand उत्तराखंड में मदरसों का होगा डेवलेपमेंट बनाए जाएंगे मॉडर्न मदरसे, लगाए जाएंगे एसी, आप भी पढ़िए पूरी खबर

Modern Madrasa Uttarakhand: Modern Madrasa in Uttarakhand Waqf Board Decision
Image: Modern Madrasa in Uttarakhand Waqf Board Decision (Source: Social Media)

देहरादून: अब वह दौर गया जब मदरसों को देखकर पुराने खंडरों की याद आती थी, जहाँ पुराने तौर तरीकों की शिक्षा दी जाती थी।

Modern Madrasa in Uttarakhand

अब उत्तराखंड के मदरसे भी विकास को अपना रहे हैं और मॉडर्नाइजेशन को नॉर्मलाइज़ कर रहे हैं। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की बोर्ड बैठक में मॉडर्न मदरसों के प्रस्ताव पास किए गए। अब देहरादून के रीठा मंडी, खटीमा, रुड़की, रामनगर में मॉडर्न मदरसे बनाए जाएंगे और यहां पर बाकी स्कूलों की तरह ही पढ़ाई होगी। सभी मदरसों में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू की जाएंगी। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर सहमति बनी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

बीते गुरुवार को भगत सिंह कॉलोनी स्थित अल्पसंख्यक निदेशालय सभागार में वक्फ की बोर्ड बैठक हुई। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि सभी प्रस्तावों को सर्व सहमति से पास किया गया। बोर्ड ने फैसला लिया कि मॉडर्न मदरसों में वाई फाई की सुविधा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी। इसी के साथ छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्रों को मदरसों में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे। कक्षाओं में एसी लगाए जाएंगे।। बोर्ड की ओर से आपसी समझौते की सहमति दी गई है। जो भी फैसले लिए गए हैं, उन पर जल्द ही एक्शन शुरू होगा