उत्तराखंड देहरादूनcracks in dehradun bullawala bridge

देहरादून के इस पुल पर भी पड़ी दरारें, भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल रोक

देहरादून में भारी बारिश और तेज कटाव के चलते बुल्लावाला पुल में दरारें आ गई हैं। इस वजह से इस पुल में भारी वाहनों का प्रवेश बंद किया गया है।

dehradun bullawala bridge cracks: cracks in dehradun bullawala bridge
Image: cracks in dehradun bullawala bridge (Source: Social Media)

देहरादून: भारी बारिश के बीच उत्तराखंड में पुलों के टूटने और उन पर दरारें पड़ने का सिलसिला भी लगातार जारी है। अब एक बड़ी खबर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से आ रही है।

cracks in dehradun bullawala bridge

देहरादून में भारी बारिश और तेज कटाव के चलते बुल्लावाला पुल में दरारें आ गई हैं। इस वजह से इस पुल में भारी वाहनों का प्रवेश बंद किया गया है। आपको बता दें कि सुसवा नदी पर बना बुल्लावाला पुल दो दिन पहले पानी के भारी कटाव के बाद हवा में दिखाई दे रहा है। पुल की एप्रोच रोड और पुल के बीच में दरारें भी आ गई हैं। अब लोनिवि की ओर से इस पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसे लेकर बकायदा सूचना भी लगा दी गई है। पुल को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी गई है। बताया गया था कि पुल के नीचे नींव खोखली हो चुकी है। अगर कुछ दिनों के भीतर इस नदी में फिर तेज बहाव के साथ पानी आया तो पुल के लिए बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। इसे लेकर PWD के अधिकारी भी सतर्क नजर आ रहे हैं।