उत्तराखंड देहरादूनFight between tourists and locals in Mussoorie

उत्तराखंड: मसूरी में स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच हुई मारपीट, जानिए वजह

पर्यटक और स्थानीय लोगों के बीच गाड़ी हटाए जाने को लेकर जमकर विवाद हो गया. पर्यटक द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की गई

mussoorie tourist locals fight: Fight between tourists and locals in Mussoorie
Image: Fight between tourists and locals in Mussoorie (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के मसूरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर्यटक और स्थानीय लोगों के बीच गाड़ी हटाने को लेकर जमकर बवाल हो गया।

Fight between tourists and locals in Mussoorie

स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी हटाने के विवाद में पर्यटक ने स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद नाराज स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर धरना दिया। पुलिस पर भी स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा और शिकायत की है कि पुलिस द्वारा उनकी मदद करने बजाय उल्टा उन्हें हड़काया गया। लोगों ने गांधी चौक पुलिस चौकी इंचार्ज शोएब अली को सस्पेंड करने की मांग की है। हाईवे पर जाम लगने के बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई है। इसका खामियाजा सड़क पर चलने वाले लोगों को भुगतना पड़ा। खबर है कि स्थानीय लोगों ने गांधी चौक पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की है। सूचना मिलने के बाद मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे।1 घंटे से लगे जाम को बड़ी मुश्किल से खुलवाया गया। जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली।