उत्तराखंड हल्द्वानीHeavy rain in Haldwani 4 houses washed out

उत्तराखंड: यहां भारी बारिश से मचा कोहराम, 4 मकान बहे, रातों रात विस्थापित किए गए 250 परिवार

हल्द्वानी में भारी वर्षा से बुरा हाल, हल्द्वानी में चार मकान बहे, 250 परिवार रात में विस्थापित, पढ़िए पूरी खबर

Haldwani Heavy Rain: Heavy rain in Haldwani 4 houses washed out
Image: Heavy rain in Haldwani 4 houses washed out (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में मौसम लगातार खराब हो रहा है। खराब मौसम की वजह से उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में आपदा जैसी हालत बन गई हैं।

Heavy rain in Haldwani 4 houses washed out

अब विभाग की चेतावनी के बीच बीते मंगलवार रात मूसलाधार वर्षा हल्द्वानी में आपदा बनकर आई। यहां काठगोदाम क्षेत्र में कलसिया नाले के किनारे चार मकान बह गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने करीब 250 परिवारों को वहां से निकालकर नजदीकी इंटर कालेज में सुरक्षित पहुंचाया। बीते दिन अंधेरा होने के साथ ही हल्द्वानी से लेकर काठगोदाम क्षेत्र तक वर्षा बढ़ती गई। जिससे गौला नदी उफान पर आ गई। नदी में इस कदर उफ़ान बढ़ा कि चार मकान इस क्षेत्र में बह गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाल लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। करीब 250 परिवारों को काठगोदाम स्थित इंटर कालेज में शिफ्ट किया गया। प्रशासन नुकसान का आंकलन कर रहा है।

ये भी पढ़ें:

वहीं मौसम के हाल की बात करें तो मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में भारी से भी भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और पौड़ी में बहुत तेज बरसात की परिस्थितियां बनी हुई हैं। मौसम विभाग का आकलन है कि राज्य में लगातार रिमझिम बारिश के आसार नहीं हैं बल्कि अचानक तेज बारिश और बादल फटने की आशंका है। विभाग ने 15 अगस्त तक लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज नैनीताल जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बुधवार को देर रात हुई बारिश से हल्द्वानी में बाढ़ जैसे हालात हैं। वहीं डीएम नैनीताल वंदना ने हल्द्वानी में सभी आपदा ग्रस्त इलाकों का जायजा लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं और अधिकारियों को सतर्क रहने की अपील की है।