उत्तराखंड चमोलीBoy dies due to electrocution at Taj Hotel on Badrinath Highway

गढ़वाल: होटल के STP प्लांट में दौड़ा करंट, 20 साल के युवक की दर्दनाक मौत

uttarakhand taj hotel boy death बदरीनाथ हाईवे के ताज होटल के STP प्लांट में दौड़ा करंट, 20 साल के युवा कर्मचारी की दर्दनाक मौत

uttarakhand taj hotel boy death: Boy dies due to electrocution at Taj Hotel on Badrinath Highway
Image: Boy dies due to electrocution at Taj Hotel on Badrinath Highway (Source: Social Media)

चमोली: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सिंगटाली स्थित ताज होटल में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां 20 वर्षीय मासूम रूपेश दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया।

Boy dies due to electrocution at Taj Hotel

यहां ताज होटल के एसटीपी प्लांट में अचानक ही करंट दौड़ गया। इस दौरान होटल में काम कर रहे 20 साल के युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद होटल के अन्य कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि करंट किस कदर खतरनाक था। वहीं युवक का पोस्टमार्टम एम्स में किया गया। दरअसल पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के नांद तल्ला निवासी रूपेश चौहान (20) पुत्र वीर सिंह चौहान, टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के होटल ताज में काफी समय से काम कर रहा था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

बीते सोमवार को युवक ड्यूटी पर गया था। उसकी ड्यूटी एसटीपी प्लांट में थी। प्लांट में विद्युत सुरक्षा के ठोस उपाय न किए जाने से युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार देर शाम सात बजे युवक के शव को गांव ले जाया गया। बता दें कि रूपेश एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता था। पिता ब्यासी स्थित एक एडवेंचर कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करते हैं। करीब तीन साल पहले ही उसने राजकीय इंटर कॉलेज गैंडखाल से 12वीं पास की थी। तब से वह नौकरी कर रहा था। गांव में युवक का शव पहुंचते ही युवक की मां, दादी और बहन के बीच कोहराम मच गया। वहीं होटल के मैनेजर सुंदर सिंह रावत ने बताया कि इस बारे में (uttarakhand taj hotel boy death) वह कुछ बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।