देहरादून: देहरादून में ट्रैफिक का हाल किसी से छिपा नहीं है। बेलगाम रफ्तार की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते हैं, जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं।
Vehicles speed limit fixed in Dehradun
तेज रफ्तार की वजह से होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए अब देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने शहर और दून के आस-पास के इलाकों में नई स्पीड लिमिट तय कर दी है। संबंधित सड़कों पर गति-सीमा के निर्धारण के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, साथ ही स्पीड लिमिट वासलेशन डिटेक्टर (एसएलवीडी) कैमरे लगाए जाने की तैयारी भी चल रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन, पुलिस व परिवहन विभाग को सड़कों पर गति-सीमा निर्धारित करने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में परिवहन विभाग व पुलिस की ओर से देहरादून जिले में गति-सीमा निर्धारित कर दी गई है। निर्धारित गति-सीमा का पालन न करने वालों पर अब मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, पुलिस वाहन, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में लगे सैन्य बल तथा अर्ध सैन्य बल के अलावा प्राकृतिक आपदा प्रबंधन लिए प्रयुक्त वाहनों के लिए स्पीड लिमिट का नियम लागू नहीं होगा। आगे पढ़िए स्पीड लिमिट
ये भी पढ़ें:
देहरादून में ये रहेगी स्पीड लिमिट (Vehicles speed limit in Dehradun)
घंटाघर से आरटीओ डायवर्जन तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
डायवर्जन से शहंशाही राजपुर तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
डायवर्जन से राजपुर तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
सर्वे चौक से रायपुर तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
बैनी बाजार धर्मपुर-रिस्पना तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
आराघर से प्रिंस चौक तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
शिमला बाइपास से डाटकाली तक टू व्हीलर 40, फोर व्हीलर 50, भारी वाहन 30 किमी प्रति घंटा
प्रेमनगर सुद्धोवाला तक टू व्हीलर 40, फोर व्हीलर 50, भारी वाहन 30 किमी प्रति घंटा
मोहकमपुर से लालतप्पड़ तक टू व्हीलर 60, फोर व्हीलर 80, भारी वाहन 60 किमी प्रति घंटा
बसंत विहार से सीमाद्वार तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
फनवैली से पुलिस चौकी तक टू व्हीलर 40, फोर व्हीलर 60, भारी वाहन 40 किमी प्रति घंटा
लालतप्पड़ से छिद्दरवाला तक टू व्हीलर 60, फोर व्हीलर 80, भारी वाहन 30 किमी प्रति घंटा
घंटाघर से प्रिंस चौक तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
आईटी पार्क से रायपुर रोड तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
हरबर्टपुर से कुल्हाल तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 40, भारी वाहन 30 किमी प्रति घंटा
सुद्धोवाला से भाऊवाला तक टू व्हीलर 40, फोर व्हीलर 40, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
रायपुर से मालदेवता तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा