उत्तराखंड नैनीतालCloudburst in Nainital Okhaldhunga

बड़ी खबर: नैनीताल में बादल फटा, घरों में घुसा पानी और मलबा, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए लोग

nainital cloudburst इस अनहोनी से भीषण तबाही मची है। करीब 50 परिवारों के घरों और गौशालाओं में पानी और मलबा घुस गया है।

nainital okhaldhunga cloudburst: Cloudburst in Nainital Okhaldhunga
Image: Cloudburst in Nainital Okhaldhunga (Source: Social Media)

नैनीताल: आज की बड़ी खबर नैनीताल जिले से आ रही है। यहां कोटाबाग के ग्राम पंचायत ओखलढूंगा में बादल फटने की खबर सामने आई है।

Cloudburst in Nainital Okhaldhunga

इस अनहोनी से भीषण तबाही मची है। करीब 50 परिवारों के घरों और गौशालाओं में पानी और मलबा घुस गया है। प्रभावित परिवारों को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलढुंगा में विस्थापित किया गया है। गांव वालों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इसके अलावा कालाढूंगी तहसील के पाटकोट-भलोन के बीच का नाला उफान पर आ गया। बुधवार यानी आज प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिले के अधिकतर इलाकों में आज तेज बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे प्रदेश के लिए तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। पांच अगस्त तक मानसूनी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। उसके बाद भी पूरे राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है। बारिश का मौसम अपने साथ कई चुनौतियां लाता है। इन दिनों लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।