हरिद्वार: टमाटर के तेवर नरम नहीं पड़ रहे। एक तो महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ रखा है, उस पर टमाटर के दाम पिछले कई हफ्तों से कम नहीं हो रहे।
Tomato price rs 220 kg in haridwar
हरिद्वार में बढ़िया क्वालिटी का टमाटर खुले बाजारों में 220 से 250 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। हाल ये हो गए हैं कि लोगों ने टमाटर खाना छोड़ दिया है। हरिद्वार में रविवार को सब्जी मंडी से फुटकर विक्रेताओं ने बढ़िया टमाटर 170 से 180 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा। मंडी में 23 किलो टमाटर से भरी एक क्रेट 4 हजार रुपये से 42 सौ रुपये तक में बिकी। इस वजह से खुले बाजार में ग्राहकों को टमाटर बढ़ी दरों पर खरीदना पड़ा। मंडी में थोक विक्रेता टमाटर को तीन श्रेणी में विभाजित कर बेचते हैं। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
रविवार को मंडी के भीतर हल्की क्वालिटी का टमाटर 100 रुपये प्रति किलो, मध्यम क्वालिटी का टमाटर 130 रुपये और बढ़िया टमाटर 180 रुपये प्रति किलो के भाव बिका। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी लोगों को टमाटर 220 से 250 रुपये प्रति किलो के भाव से खरीदना पड़ा। स्थानीय लोगों ने कहा कि बीच में टमाटर के दाम कम होने से राहत मिली थी, लेकिन अब दोबारा दाम बढ़ने से परेशानी हो रही है। बाजार में लोकल टमाटर कम पहुंच रहे हैं। बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में टमाटर की पैदावार पर बुरा असर पड़ा है। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि कुछ महीने पहले मांग कम होने की वजह से टमाटर फेंकने पड़े थे, और अब मंडी में टमाटर की उपलब्धता कम है, यही वजह है कि टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं।