उत्तराखंड हल्द्वानीDelhi girl came to ex-boyfriend house in Haldwani and created ruckus

उत्तराखंड में गजब का मामला, दिल्ली से एक्स बॉयफ्रेंड के घर आ धमकी प्रेमिका, मच गया बवाल

ब्रेकअप के बाद दिल्ली से पूर्व प्रेमी के घर पर धमकी प्रेमिका, हुई जमकर मारपीट और गली-गलौज

Delhi girl ruckus in Haldwani: Delhi girl came to ex-boyfriend house in Haldwani and created ruckus
Image: Delhi girl came to ex-boyfriend house in Haldwani and created ruckus (Source: Social Media)

हल्द्वानी: पुराना प्यार हर किसी को प्रिय होता है मगर हल्द्वानी में तो पुराने प्यार ने एक परिवार को नानी याद दिला दी।

Delhi girl created ruckus in Haldwani

हल्द्वानी के मुखानी थाना के बिठौरिया क्षेत्र में रविवार की सुबह की शुरुआत गाली गलौज और मारपीट के साथ हुई। यहां दिल्ली से एक युवती अपने पूर्व प्रेमी के घर आ धमकी और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। अब आरोप क्या था यह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आरोप था कि युवक ने उसके चरित्र व मां के बारे में अपशब्द कहे और वह युवक की मां से शिकायत करने के लिए हल्द्वानी आई थी। वहीं इस मामले में युवक का कुछ और ही कहना है. युवक क कहना है कि लड़की ने उसकी माँ और उसके साथ अभद्रता की और उसके एवं उसके भाई को झूठे रेप केस में फँसाने की धमकी भी दी। वहीं युवती का कहना है कि वह केवल बातचीत करने और उसकी माँ को शिकायत करने हल्द्वानी आई थी मगर यह बात मारपीट में तब्दील हो गई। युवक का आरोप है कि युवती ने उसके माता-पिता से अभद्रता कर उससे रुपये मांगे। पुलिस ने दोनों पर क्रास प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह पूरा मामला शुरू हुआ नवंबर 2021 में। दरअसल युवक रितिक व युवती प्रार्थना दूर के रिश्तेदार हैं और दोनों की दोस्ती नवंबर 2021 में मेरठ में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। रितिक हल्द्वानी का निवासी है और प्रार्थना दिल्ली की निवासी है। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदली मगर फ़िर दोनों का ब्रेकअप हो गया। मगर इस बीच दोनों के बीच में खूब लड़ाई हुई और दोनों ने एक दूसरे को खूब गालियां देते हुए परिवार को भला बुरा बोला। इसके बाद युवती ने युवक के घर जाने का फैसला लिया और वह दिल्ली से हल्द्वानी पहुंच गई। झंडेवालान एक्सटेंशन दिल्ली निवासी प्रार्थना ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह वह अपने पूर्व प्रेमी के घर आई। क्योंकि युवक उसे गालियां दे रहा था। उसने घर की घंटी बजाई तो युवक का बड़ा भाई आया। इसके बाद उसका पूर्व प्रेमी भी आ गया और आते ही उसे जोरदार थप्पड़ ,मारना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवक की मां ने उसे अंदर लाकर पीटने को कहा और उसके पेट पर घूंसा मारा। वहीं युवक रितिक ने पुलिस को अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उसकी प्रार्थना उसकी प्रेमिका थी मगर अप्रैल 2023 से बातचीत दोनों की बातचीत नहीं होती थी। युवती आये दिन मुझे व मेरे रिश्तेदार व माता–पिता, भाई को धमकी देती रहती है। रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे वह घर पहुंच गई और गालीगलौज की और उसकी मां को धमकी देते हुए पैसों की मांग करने लगी। उसने कहा कि अब वह दिल्ली जाएगी तो पैसे लेकर नहीँ तो उसको एवं उसके भाई को रेप के झूठे केस में फँसने की धमकी दी। उसने उसकी मां के साथ मारपीट कर बाल नोचने का प्रयास किया। मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों पर मारपीट, गालीगलौज व धमकी की धारा में केस किया है। सच तक जाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं जो भी इस मामले में दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।