देहरादून: थ्री इडियट्स का एक आइकॉनिक डायलॉग था, पनीर तो बेटा इत्ती इत्ती थैलियों में मिलेगी। मगर आज का जमाने में थ्री इडियट्स बनती तो शायद डायलॉग में पनीर की जगह टमाटर का इस्तेमाल होता. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके दाम आज सबको रुला रहे हैं।
Tomato Vegetable Rates in Dehradun
एक बार को इंसान सोना खरीदने की सोच सकता हा मगर सब्जी मे टमाटर डालने से पहले दस बार सोचेगा। पूरे देश में टमाटरों के भावों मे जो आग लगी है उसी आग मे उत्तराखंड भी झुलस रहा है। उत्तराखंड में भी टमाटर के भाव जेसे रेस लगा रहे हैं। हर कोई चाह रहा है कि यह ज़रा थमे मगर उसके बावजूद भी यह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी में भी यही हाल हैं। आलम यह है कि मंडी तक टमाटरों की सप्लाई इतनी कम पहुँच रही है कि खुद-ब-खुद ही यह लोगों की जेबें ढीली कर रहे हैं। देहरादून में बीते कुछ दिनों से टमाटर के रेट में थोड़ी कमी महसूस हो रही थी जिस वजह से लोगों ने राहत की सांस ली थी मगर यह राहत महज चंद दिनों की मेहमान thi क्योंकि बार फिर से टमाटर के रेट्स में आग लग चुकी है और वह आसमान पहुंच चुके हैं। अमर उजाला की खबर के मुताबिक फुटकर में टमाटर 150 से 160 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
अन्य सब्जियों के दामों में भी लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। सब्जियों को महंगा होता देख और लोगों को परेशान होता हुआ देख प्रशासन ने शुरू शुरू में तो जी तोड़ मेहनत की मगर लोगों को महंगे दामों से राहत देने के लिए जिला प्रशासन का अभियान भी अब सुस्त पड़ गया है। बिन मौसम की बरसात के कारण इस बार फसलें बहुत ज्यादा खराब हुई हैं जिस वजह से सब्ज़ियां काफी महंगी मिल रही हैं। फसल खराब होने और रास्ते बंद होने के कारण मंडी में टमाटर की कमी हो गई है और पूरे देश में टमाटर की कमी के कारण बाहर से भी टमाटर दून मंडी में नहीं पहुंच पा रहा हैं। इससे एक बार फिर से टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। वहीं, अन्य सब्जियों के दामों में भी लगातार उछाल आने से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। बीच में जिला प्रशासन काफी सीरियस हुआ था उसने सब्जियों के दाम फिक्स कर दिए थे जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली थी मगर एक बार फिर से सब्जियों के रेट्स में उछाल नजर आ रहा है जिस वजह से आम आदमी का बजट खराब हो रहा है। अब टमाटर के दाम क्यों बढ़ रहे हैं इसके पीछे सैकड़ों कारण हैं मगर अगर यह इसी तरह से बढ़ता रहा तो वो दिन दूर नहीं कि आम आदमी की किचन से ये गायब ही हो जाएगा। जानिए देहरादून में आज सब्जियों के दाम
टमाटर 150 से 160 रुपये किलो बिक रहा है
तोरी 20 से 30 रुपये किलो बिक रहा है
भिंडी 30 से 40 रुपये किलो बिक रहा है
अदरक 280 रुपये किलो बिक रहा है
करेला 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है
टमाटर 60 रुपये किलो बिक रहा है
लौंकी 25 से 60 रुपये किलो बिक रहा है