हल्द्वानी: हल्द्वानी में कारोबारी अंकित चौहान की जान लेने वाली माही उर्फ डॉली ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
Haldwani Mahi Disclosure in front of police
पुलिस ने माही से 200 सवाल पूछे, हालांकि कई सवालों के जवाब नहीं मिल सके थे। ऐसे में एसएसपी पंकज भट्ट ने खुद माही से पूछताछ की। माही ने बताया कि वो अंकित से साल 2020 में मिली थी। थोड़े वक्त बाद वो अंकित से दूरी बनाने लगी, लेकिन अंकित उससे ज्यादा प्यार करने लगा था और उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। माही ने ये भी बताया कि उसके घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन एक महीने पहले कैमरे काम नहीं कर रहे थे। तब अंकित कैमरे की डीवीआर ठीक कराने की बात कह कर अपने साथ ले गया था। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
माही ने अपने प्रेमी दीप कांडपाल को लेकर बताया कि वो साल 2016 से दीप कांडपाल को जानती है, उसे दीप कांडपाल से कोई आपत्ति नहीं थी, दीप उसकी हर बात मानता था। बता दें कि 14 जुलाई की रात कोबरा से डसवाकर शहर के युवा कारोबारी अंकित चौहान की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा कर 18 जुलाई को सपेरे रमेश नाथ को पकड़ लिया था। इसके बाद 23 जुलाई को हत्याकांड की मास्टरमाइंड माही उर्फ डॉली को उसके प्रेमी दीप कांडपाल के साथ रुद्रपुर से गिरफ्तार किया। अगले दिन यानि 24 जुलाई को पुलिस ने माही के नौकर-नौकरानी को भी पश्चिम बंगाल के हरिपुर गोदी थाना रतऊ जिला मालदा से गिरफ्तार कर लिया। नौकरानी और उसका पति बांग्लादेश भागने की फिराक में थे।