हल्द्वानी: हल्द्वानी के युवा कारोबारी अंकित चौहान को जिस कदर खौफनाक मौत दी गई, उसने हर किसी को सिहरा दिया। अंकित की प्रेमिका माही उर्फ डॉली ने सांप से डसवा कर अंकित की जान ले ली। हत्याकांड के सभी आरोपी पकड़े गए हैं।
Haldwani Mahi Alcohol Addiction
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने माही उर्फ डॉली को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए हैं। हत्याकांड को माही और उसके दूसरे प्रेमी दीप कांडपाल ने एक सपेरे और नौकर-नौकरानी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। नौकर राम अवतार उर्फ राम औतार और नौकरानी ऊषा देवी भी पुलिस की गिरफ्त में है। दोनों फरार आरोपियों पर पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि माही शराब की शौकीन थी। जब भी उसे अपने घर में शराब पीने में परेशानी होती तो वो नौकरानी ऊषा की झोपड़ी में शराब पीने चली जाती थी। ऊषा को भी शराब पीने की लत है। ऊषा ने बताया कि वो और उसका पति दो साल पहले माही उर्फ डॉली से मिले थे। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
ऊषा माही के घर में झाड़ू पोछा और खाना बनाने का काम करती थी। दोनों कई बार साथ में बैठकर शराब पीती थीं। कई बार माही ऊषा की झोपड़ी में भी शराब पीने पहुंच जाती थी, जो कि एक खेत में बनी थी। ऊषा ने बताया कि अंकित को ये बात पसंद नहीं थी। 6-7 महीने पहले अंकित ने खेत के मालिक को बरगलाया और कहा कि ऊषा बंगालन है, जादू-टोना कर सकती है। इसलिए मालिक ने ऊषा से जमीन खाली करा दी। इससे राम अवतार और ऊषा अंकित से रंजिश रखने लगे थे। यही वजह है कि दोनों ने प्लान में माही का साथ दिया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों पीलीभीत होते हुए पश्चिम बंगाल गए और वहां छुपकर रहने लगे। दोनों बांग्लादेश भागने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस उन तक पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।