उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Weather Report 27 July

आज और कल उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, 2 मिनट में पढ़िए वेदर अपडेट

उत्तराखंड में कल भारी बारिश को लेकर जारी हुआ यलो अलर्ट, नौ स्टेट और तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 275 सड़कें बंद

Uttarakhand Weather Report 27 July: Uttarakhand Weather Report 27 July
Image: Uttarakhand Weather Report 27 July (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में मूसलाधार बरसात का दौर जारी है। आज भी प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

Uttarakhand Weather Report 27 July

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। 27 जुलाई तक मूसलाधार बरसात से राहत नहीं मिलेगी और पूरे उत्तराखंड में बरसात कहर बरसाएगी। वही पहाड़ों पर आफत बनकर बरसात बरस रही है। जगह जगह पर भूस्खलन हो रहे हैं भूस्खलन की वजह से सरके बंद हो रहे हैं जिस वजह से यातायात काफी हद तक प्रभावित हो रहा है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण टिहरी जनपद में लछमोली जामणीखाल राज्य मोटर मार्ग किमी 24 पर बगवालधार के पास पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। इसके अलावा तीन नेशनल हाईवे समेत 275 सड़कें बंद हैं। सड़कें बंद होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:

बदरीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग में बाबा आश्रम के पास बंद हुआ, लेकिन करीब एक घंटे में मार्ग को खोल दिया गया। नंदप्रयाग, पीपलकोटी, छिनका, पागलनाला और कंचनगंगा के पास यह मार्ग लगातार बंद हो रहा है। जिससे बदरीनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि से प्राप्त डाटा के अनुसार, प्रदेशभर में कुल 190 सड़कें एक दिन पहले से बंद थीं। रविवार को 232 सड़कें और बंद हुईं। कुल 422 बंद सड़कों में से रविवार शाम तक 147 सड़कों को ही खोला जा सका था। लोनिवि के प्रमुख अभियंता दीपक यादव ने बताया कि प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे, नौ स्टेट हाईवे, सात मुख्य जिला मार्ग, एक जिला मार्ग, 108 ग्रामीण सड़कें और 147 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद हैं। कुल मिलाकर उत्तराखंड में जाना इस समय खतरे से खाली नहीं है। खासकर कि पहाड़ों पर गाड़ी चलाना तो बिल्कुल भी सेफ़ नहीं है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। हमारी भी आप से अपील है कि पहाड़ों पर वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें और जितना हो सके पहाड़ों पर जाना अवॉयड करें।