उत्तराखंड हल्द्वानीKnow complete details about Haldwani Mahi

उत्तराखंड: कभी शानदार एथलीट थी माही, अपराधियों की संगत में पड़कर करने लगी गंदे काम

Haldwani girl Mahi किसी समय में रही थी एथलीट, फिर बनी अपराधी, प्रेमी को कोबरा से डसवाने वाली माही के बारे में हुआ यह खुलासा

Haldwani girl Mahi: Know complete details about Haldwani Mahi
Image: Know complete details about Haldwani Mahi (Source: Social Media)

हल्द्वानी: अंकित चौहान मर्डर केस से खबरों की सुर्खियों में आई माही उर्फ डॉली आखिरकार पुलिस के गिरफ्त में है। बॉयफ्रेंड को अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर कोबरा सांप से डसवाने वालों में डॉली भी शुमार हो गई है।

Details about Haldwani girl Mahi

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मर्डर केस में सामने आई माही किसी ज़माने में एथलीट हुआ करती थी। कभी इसे अच्छे एथलीट के रूप में जाना जाता था। वर्ष 2007 में राज्य स्तरीय रीले रेस में उसने मेडल जीता। माही ने पुलिस को बताया है कि वह वर्ष 2007 तक एथलीट रही। स्कूल स्तरीय राज्य स्तरीय रीले रेस 700 मीटर में उसने राज्य के लिए मेडल जीता। इससे पहले भी कई मेडल जीत चुकी है। पुलिस को माही के घर के तलाशी लेने पर उसके खेल से जुड़े हुए जिला व राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र मिले हैं। माही ने बताया कि वह हाईस्कूल तक ही पढ़ी है। 2008 के बाद उसने आगे की पढ़ाई छोड़ दी। उसके बाद माही अपराध की दुनिया में चली गई। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

उसके बाद वह अपराधियों के साथ में उठने बैठने लगी और गलत काम में पड़ गई। बीते कुछ वर्षों से माही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रही थी और उसमें उसका पार्टनर दीप कांडवाल भी साथ में था। अंकित चौहान के हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया है। बता दें कि कोबरा से किसी को डसवाकर मरवाने वाली राज्य की पहली और देश की तीसरी घटना है। हल्द्वानी के गोरापड़ाव में माही ने सपेरे की मदद से हत्या को अंजाम दिया। उसने एक बोतल बीयर पिलाने के बाद अंकित चौहान को कंबल से दबोचा गया। इसके बाद सपेरे ने एक-एक कर दोनों पैरो में डसवाकर मार डाला। हत्या को अंजाम देने के बाद सपेरा माही दीप और माही के नौकर एवं नौकरानी मौके से भाग गए, जिसके बाद पुलिस ने सपेरे को तो पकड़ लिया मगर अन्य चार आरोपी फरार चल रहे थे जिनको पुलिस ने आखिरकार धर दबोच लिया है और अब सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।